संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती समारोह और अन्तयोदय कार्यक्रम की शुरूआत।
नई दिल्ली,(इंविसंके)
25सितम्बर, 2015। संस्कृति मंत्रालय,
भारत सरकार द्वारा महामानव
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी
की जयन्ती समारोह नेहरू स्मारक
संग्रहालय एवं पुस्तकालय के
सभागार, तीन मूर्ति भवन में
आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य
अतिथि माननीय अध्यक्षा, लोकसभा,
श्रीमती सुमित्रा महाजन जी,
सम्मानित अतिथि माननीय गृह
मंत्री, श्री राजनाथ सिंह जी
व माननीय मंत्री वित, कॉरपोरेट
मामले और सूचना एवं प्रसारण,
श्री अरुण जेटली जी थे।
