रविवार, 20 अप्रैल 2014

उत्तर बंग : ममता से वादा नही निभाये बोडो समाज

बोडो साहित्य सभा-30march
बीते हुए ३० मार्च १४ को पश्चिम बंग बोडो साहित्य सभा के नेतृत्व मे बर्तमान लोकसभा चुनाओ मे ममता बन्दोपाध्याय़ और उनकी टि.एम.सि को उत्तर बंगाल के जलपाइगुड़ी, कुचबिहार, दार्जिलिं क्षेत्र मे शत प्रतिशत समर्थन देने की एयलान किया था। साहित्य सभाके नेताओ के कथन के अनुसार इस क्षेत्र के करीबन ६० हजार बोडो वोटर यह सिद्धान्त को मान्यता दे’के टि.एम.सि को ही वोट देंगे।

किन्तु, आलिपुरदुय़ार लोकसभा केन्द्र मे किये गये एक सर्बेक्षन के
अनुसार यह पाया गया की एक बड़ा बोडो वोटर के हिस्सा साहित्य सभा के सिद्धान्त के खिलाफ टि.एम.सि के अलावा कांग्रेस, आर.एस.पि, बिजेपि के लिये खुल्लम खुल्ला प्रचार किये है और वोट भी अपने इच्छा से दिये है। खास करके कालचिनि बिधान सभा क्षेत्र मे यह परिस्थिति ज्यादा जोरदार था। हाला की साहित्य सभा के नेतृ बर्ग के दावा है उनकी वोट टि.एम.सि को ही दिया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें