मंगलवार, 31 मार्च 2015

केजरीवाल विरोधी नई पार्टी बना सकते हैं

14 अप्रैल को  केजरीवाल विरोधी खेमा दोबारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने जा रहा है।
 खबर के मुताविक योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और उनके करीबियों को बेशक आप से निकालने की तैयारी चल रही है, लेकिन यह खेमा दोबारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने जा रहा है। योगेंद्र यादव के करीबियों की मानें तो 14 अप्रैल को परिषद की बैठक बुलाने की योजना है। संभव है कि इसमें नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाए।

मंगलवार, 24 मार्च 2015

KBC से पहले बिग बी को हुआ था टीबी

खबर है बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि 2000 में टेलीविजन रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोडपति' के लांच से पहले उन्हें टीबी हो गई थी. लेकिन इसकी वजह से उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ा. वह दवा लेते रहे और साथ में काम भी करते रहे.

बिग बी ने खुलासा किया है कि साल 2000 में टेलीविजन रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोडपति' के लांच से पहले उन्हें टीबी हो गई थी.

मंगलवार, 10 मार्च 2015

आइकवा : योग से बीमारियों पर लगाम संभव

पायलट बाबा के कनखल यज्ञ में जापान की विश्व प्रसिद्ध भू-समाधि विशेषज्ञ योग गुरु माता केको आइकवा अपने शिष्यों के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य के इरादे   दृढ़ हो तो वह अपनी शक्तियों को किसी भी मुकाम तक ले जा सकता है। योग के माध्यम से बड़ी-बड़ी बीमारियां सहज समाप्त हो जाती हैं। हरिद्वार के कनखल में चल रहे बाबा पायलट के 11 दिवसीय (19 फरवरी से एक मार्च) यज्ञ में आठवें दिन योग गुरु माता केको आइकवा पहुंची।

गुरुवार, 5 मार्च 2015

आयुर्वेद मे स्वाइन फ्लू का तोड़!

कुछ लोग दावा कर रहें है कि आयुर्वेद और योग में मिला स्वाइन फ्लू का तोड़। कहा जा रहा है कि आयुर्वेद और योग का समन्वय स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी को परास्त किया जा सकता है। आयुर्वेद और योग का समन्वय स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी को हराया जा सकता है। कुछ आयुर्वेद विशेषज्ञों का दावा है कि इस चिकित्सा पद्धति में उन अनेक रोगों का इलाज उपलब्ध है, जिन्हें एलोपैथी असाध्य कह कर हाथ खड़े कर लेती है।