मंगलवार, 10 मार्च 2015

आइकवा : योग से बीमारियों पर लगाम संभव

पायलट बाबा के कनखल यज्ञ में जापान की विश्व प्रसिद्ध भू-समाधि विशेषज्ञ योग गुरु माता केको आइकवा अपने शिष्यों के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य के इरादे   दृढ़ हो तो वह अपनी शक्तियों को किसी भी मुकाम तक ले जा सकता है। योग के माध्यम से बड़ी-बड़ी बीमारियां सहज समाप्त हो जाती हैं। हरिद्वार के कनखल में चल रहे बाबा पायलट के 11 दिवसीय (19 फरवरी से एक मार्च) यज्ञ में आठवें दिन योग गुरु माता केको आइकवा पहुंची।


इनकी अगुवाई करने स्वयं पायलट बाबा व यज्ञ संयोजन सचिव इंद्र मोहन मिश्रा यज्ञ स्थल से बाहर निकले। पुष्प वर्षा कर माता का स्वागत किया। मातृसदन के अधिष्ठाता स्वामी शिवानंद सरस्वती ने भी यज्ञ कुंड में आहुति डाली। कहा कि आधुनिक युग की पीड़ा मिटाने का कार्य योग ही करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें