शुक्रवार, 9 मई 2014

मिडिया ख़बरें के दो झलकियां

प्रधानमंत्री कि पद छोड़ने के पहले जनता को संबोधित करेंगे मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पद छोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर वह जनता को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद 17 मई को वह पद छोड़ रहे हैं। उनके सरकारी आवास 7 रेस कोर्स में इन दिनों सभी बोरिया-बिस्तर बांधने से जुटे हैं।
मनमोहन अपना पद को छोड़ने जा रहें है संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [संप्रग] सरकार का दस साल तक नेतृत्व करने के बाद।

निजामुद्दीन नेताजी के सुरक्षा प्रहरी थे

निजामुद्दीन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के वाहन चालक और सुरक्षा प्रहरी की भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की प्रक्रिया पिछले साल तब आगे बढ़ी जब आजमगढ़ प्रशासन उनकी ओर से पेश किए गए इस आशय के प्रमाणों से संतुष्ट हो गया कि वह नेताजी के साथ रहे थे।[जागरण न्यूज नेटवर्क से]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें