शुक्रवार, 16 मई 2014

मोदी की जय जयकार से नाखुश आदवानी,सुषमा,जोशि

५४३ लोक सभा आसनों मे वर्तमान रिपोर्ट के मुताविक भाजपा और उसके जोट एनडिए करिबन ३२८ सिटों मे आगे है। किन्तु भाजपा की बरिश्ठ नेता आदवानी आज प्रेस और मिडिया को बय़ान दिये है। उसमे वह भाजपा की जय जयकार और मिला जनादेश को काग्रेस की प्रति जनता की गुस्सा के कारण बताये है।

इस जय जयकार की श्रेय वह नाम नही लेके मोदी को नही देना चाहते है। उधर अन्य बरिश्ठ नेतृ सूषमा स्वराज भी मोदी की जय जयकार से
नाखुश होके इस प्रकार की नकारत्मक बय़ान दे चुकि है।
हला कि राजनीतिक विश्लेषकों के मतानुसार भाजपा के प्रति यह जनादेश मोदी को ही मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें