दिल्ली में दोबारा चुनाव होंगे या बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब होगी, इस सवाल पर लगातार संशय बना हुआ है। रविवार को भी दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सतीश उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी दोनों ही विकल्पों के लिए तैयार है।
रविवार, 20 जुलाई 2014
शनिवार, 19 जुलाई 2014
आपत्तिजनक पोस्टर और आप की कहीं पे निगाहॆं कही पे निशाना
कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद ने आप नेता दिलीप पांडे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की शिकायत की थी और विवादित पोस्टर लगाने के आरोप में आप नेता दिलीप पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दिलीप के साथ चार अन्य लोगों को भी पकड़ा गया था।
साकेत कोर्ट ने पोस्टर मामले में आप नेता दिलीप पांडे और उनके दो साथियों को दो अगस्त तक न्यायिक
साकेत कोर्ट ने पोस्टर मामले में आप नेता दिलीप पांडे और उनके दो साथियों को दो अगस्त तक न्यायिक
सोमवार, 16 जून 2014
यह कोइ सनसनीखेज खुलासा नही है
मिडिया खबर के अनुसार "भाजपा सांसद सुप्रियो का सनसनीखेज खुलासा: रामदेव को ब्लैकमेल कर लिया था टिकट" कोइ सनसनीखेज खुलासा नही है। कारण भारत के प्राय अन्य सन्यासियों के तरहा रामदेव के झुकाव भी बिजेपि,आर एस एस इत्यादि के तरफ हो सकता है और इसमे कोइ नयी बात नही दिखाइ पड़ता। सन्सनीखेज वोल के अगर पाठकों को आकर्शित करना है तो वह दुसरी बात है।
शनिवार, 7 जून 2014
शुक्रवार, 23 मई 2014
शुक्रवार, 16 मई 2014
मोदी की जय जयकार से नाखुश आदवानी,सुषमा,जोशि
५४३ लोक सभा आसनों मे वर्तमान रिपोर्ट के मुताविक भाजपा और उसके जोट एनडिए करिबन ३२८ सिटों मे आगे है। किन्तु भाजपा की बरिश्ठ नेता आदवानी आज प्रेस और मिडिया को बय़ान दिये है। उसमे वह भाजपा की जय जयकार और मिला जनादेश को काग्रेस की प्रति जनता की गुस्सा के कारण बताये है।
इस जय जयकार की श्रेय वह नाम नही लेके मोदी को नही देना चाहते है। उधर अन्य बरिश्ठ नेतृ सूषमा स्वराज भी मोदी की जय जयकार से
इस जय जयकार की श्रेय वह नाम नही लेके मोदी को नही देना चाहते है। उधर अन्य बरिश्ठ नेतृ सूषमा स्वराज भी मोदी की जय जयकार से
शुक्रवार, 9 मई 2014
मिडिया ख़बरें के दो झलकियां
प्रधानमंत्री कि पद छोड़ने के पहले जनता को संबोधित करेंगे मनमोहन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पद छोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर वह जनता को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद 17 मई को वह पद छोड़ रहे हैं। उनके सरकारी आवास 7 रेस कोर्स में इन दिनों सभी बोरिया-बिस्तर बांधने से जुटे हैं। मनमोहन अपना पद को छोड़ने जा रहें है संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [संप्रग] सरकार का दस साल तक नेतृत्व करने के बाद।
शनिवार, 3 मई 2014
रविवार, 20 अप्रैल 2014
उत्तर बंग : ममता से वादा नही निभाये बोडो समाज
बीते हुए ३० मार्च १४ को पश्चिम बंग बोडो साहित्य सभा के नेतृत्व मे बर्तमान लोकसभा चुनाओ मे ममता बन्दोपाध्याय़ और उनकी टि.एम.सि को उत्तर बंगाल के जलपाइगुड़ी, कुचबिहार, दार्जिलिं क्षेत्र मे शत प्रतिशत समर्थन देने की एयलान किया था। साहित्य सभाके नेताओ के कथन के अनुसार इस क्षेत्र के करीबन ६० हजार बोडो वोटर यह सिद्धान्त को मान्यता दे’के टि.एम.सि को ही वोट देंगे।
किन्तु, आलिपुरदुय़ार लोकसभा केन्द्र मे किये गये एक सर्बेक्षन के
किन्तु, आलिपुरदुय़ार लोकसभा केन्द्र मे किये गये एक सर्बेक्षन के
शनिवार, 19 अप्रैल 2014
आज आमना-सामना हो जाना चाहिए : मोदी
लोकसभा निर्बाचन के उपलक्ष मे देश भर मे बिभिन्न दलों के यो वाक युद्ध चालु है उसि सिलसिले मे एक पन्ना आज यहा असम मे युक्त हुई है। संबाद एजेन्सि के मुताविक बरपेटा (असम). भारतीय जनता पार्टी के प्रधामंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बहस की चुनौती दी। राहुल और मोदी दोनों शनिवार को असम में रैलियां कर रहे हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, "राहुल
हेलो दुनिया
आइये खबरें आपको स्वागत करता है। खबरें पर देश,विदेश,सिनेमा,खेल कूद,बॉलीवुड,मनोरंजन,वित्त,शेय़र बाजार,कारोवार एबं अन्य और फ़िचर समाचारें देखिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)

