डिपिएससि जलपाइगुड़ि पिछले चार सालो से प्राथमिक शिक्षकों को जिपिएफ़ का बौरा नही मुहीया करा रहे है। सन २०१२ मे अर्थ वर्ष २०१०-२०११ के जिपिएफ़ का बौरा शिक्षकों को मिला। किन्तु अर्थ वर्ष २०११-१२,२०१२-१३,२०१३-१४,२०१४-१५ के जिपिएफ़ का बौरा अबतक नही मुहीय़ा कराया गया है। इस बात को लेकर जलपइगुड़ि और आलिपुर जिला के समस्त प्राथमिक शिक्षक काफि चिन्तित है।
दोनो जिला के सारे शिक्षक संगठनों जलपाइगुड़ि जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के आधिकारीयो के पास वार वार मांग करने से भी अबतक इस वात का कोइ समाधान नही हुया। शिक्षक संगठनों के नेताओ के अनुसार जलपाइगुड़ि जिला प्राथमिक विद्यालय़ काउन्सिल के कर्मीओ के कर्म बिमुखता ही ऎसी हालत पय़दा किया है।
दोनो जिला के सारे शिक्षक संगठनों जलपाइगुड़ि जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के आधिकारीयो के पास वार वार मांग करने से भी अबतक इस वात का कोइ समाधान नही हुया। शिक्षक संगठनों के नेताओ के अनुसार जलपाइगुड़ि जिला प्राथमिक विद्यालय़ काउन्सिल के कर्मीओ के कर्म बिमुखता ही ऎसी हालत पय़दा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें