रविवार, 18 अक्टूबर 2015
रविवार, 4 अक्टूबर 2015
जलपाइगुड़ि जिला प्राथमिक विद्यालय़ काउन्सिल से शिक्षकों को जिपिएफ़ का बौरा नही मिल रहा है
डिपिएससि जलपाइगुड़ि पिछले चार सालो से प्राथमिक शिक्षकों को जिपिएफ़ का बौरा नही मुहीया करा रहे है। सन २०१२ मे अर्थ वर्ष २०१०-२०११ के जिपिएफ़ का बौरा शिक्षकों को मिला। किन्तु अर्थ वर्ष २०११-१२,२०१२-१३,२०१३-१४,२०१४-१५ के जिपिएफ़ का बौरा अबतक नही मुहीय़ा कराया गया है। इस बात को लेकर जलपइगुड़ि और आलिपुर जिला के समस्त प्राथमिक शिक्षक काफि चिन्तित है।
शनिवार, 26 सितंबर 2015
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती समारोह
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती समारोह और अन्तयोदय कार्यक्रम की शुरूआत।
नई दिल्ली,(इंविसंके)
25सितम्बर, 2015। संस्कृति मंत्रालय,
भारत सरकार द्वारा महामानव
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी
की जयन्ती समारोह नेहरू स्मारक
संग्रहालय एवं पुस्तकालय के
सभागार, तीन मूर्ति भवन में
आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य
अतिथि माननीय अध्यक्षा, लोकसभा,
श्रीमती सुमित्रा महाजन जी,
सम्मानित अतिथि माननीय गृह
मंत्री, श्री राजनाथ सिंह जी
व माननीय मंत्री वित, कॉरपोरेट
मामले और सूचना एवं प्रसारण,
श्री अरुण जेटली जी थे।
गुरुवार, 21 मई 2015
योग, एकात्मता - अस्तित्व की एकता पर आधारित जीवन का एक तरीका है
संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रधानमंत्री के सुझाव पर, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकार किया गया है। आम तौर पर लोगों के लिए योग का अर्थ आसन और प्राणायाम होता है, जो शरीर को फिट रखने के लिए किए जाते हैं। लेकिन योग मात्र कुछ व्यायाम या चिकित्सा नहीं है। यह एकात्मता - अस्तित्व की एकता पर आधारित जीवन का एक तरीका है। अस्तित्व परस्पर संबद्ध, परस्पर संबंधित और परस्परावलम्बित है, क्योंकि यह एक ही चैतन्य की अभिव्यक्ति है, जिसे ईश्वर, परमात्मन या शक्ति आदि रूप में विभिन्न प्रकार से कहा जाता है।
मंगलवार, 31 मार्च 2015
केजरीवाल विरोधी नई पार्टी बना सकते हैं
14 अप्रैल को केजरीवाल विरोधी खेमा दोबारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने जा रहा है।
खबर के मुताविक योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और उनके करीबियों को बेशक आप से निकालने की तैयारी चल रही है, लेकिन यह खेमा दोबारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने जा रहा है। योगेंद्र यादव के करीबियों की मानें तो 14 अप्रैल को परिषद की बैठक बुलाने की योजना है। संभव है कि इसमें नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाए।
खबर के मुताविक योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और उनके करीबियों को बेशक आप से निकालने की तैयारी चल रही है, लेकिन यह खेमा दोबारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने जा रहा है। योगेंद्र यादव के करीबियों की मानें तो 14 अप्रैल को परिषद की बैठक बुलाने की योजना है। संभव है कि इसमें नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाए।
मंगलवार, 24 मार्च 2015
KBC से पहले बिग बी को हुआ था टीबी
खबर है बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि 2000 में टेलीविजन
रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोडपति' के लांच से पहले उन्हें टीबी हो गई थी.
लेकिन इसकी वजह से उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ा. वह दवा लेते रहे और साथ
में काम भी करते रहे.
बिग बी ने खुलासा किया है कि साल 2000 में टेलीविजन रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोडपति' के लांच से पहले उन्हें टीबी हो गई थी.
बिग बी ने खुलासा किया है कि साल 2000 में टेलीविजन रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोडपति' के लांच से पहले उन्हें टीबी हो गई थी.
मंगलवार, 10 मार्च 2015
आइकवा : योग से बीमारियों पर लगाम संभव
पायलट बाबा के कनखल यज्ञ में जापान की विश्व प्रसिद्ध भू-समाधि विशेषज्ञ योग गुरु माता केको आइकवा अपने शिष्यों के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य के इरादे दृढ़ हो तो वह अपनी शक्तियों को किसी भी मुकाम तक ले जा सकता है। योग के माध्यम से बड़ी-बड़ी बीमारियां सहज समाप्त हो जाती हैं। हरिद्वार के कनखल में चल रहे बाबा पायलट के 11 दिवसीय (19 फरवरी से एक मार्च) यज्ञ में आठवें दिन योग गुरु माता केको आइकवा पहुंची।
गुरुवार, 5 मार्च 2015
आयुर्वेद मे स्वाइन फ्लू का तोड़!
कुछ लोग दावा कर रहें है कि आयुर्वेद और योग में मिला स्वाइन फ्लू का तोड़। कहा जा रहा है कि आयुर्वेद और योग का समन्वय स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी को परास्त किया जा सकता है। आयुर्वेद और योग का समन्वय स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी को हराया जा सकता है। कुछ आयुर्वेद विशेषज्ञों का दावा है कि इस चिकित्सा पद्धति में उन अनेक रोगों का इलाज उपलब्ध है, जिन्हें एलोपैथी असाध्य कह कर हाथ खड़े कर लेती है।
बुधवार, 18 फ़रवरी 2015
शिवरात्री पर्व 2015
उत्तराखंड के धामों में जागृत शिव लिंग पूजन,शिवरात्री पर्व पर शिवार्चन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़|
उत्तराखंड। उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। प्रदेश में कई स्थल ऐसे हैं जहां माना जाता है कि वहंा भगवान शिव ने स्वयं अवतरित होकर भक्तों का उद्दार किया था। राजधानी के टपकेश्वर, बागेश्वर के बागनाथ, गोपेश्वर के शिव और पौड़ी के किंकालेश्वर मंदिर में भक्तों का शिवार्चन के लिए तांता लगा रहा। मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015
कुछ महत्वपूर्ण समाचार
समाचार महत्वपूर्ण है। फोटो सहित अधिक से अधिक प्रसार आवश्यक है। हो सकता है यह समाचार प्रकाशन के बाद परिजन महिला को पहचान सकें...
कहीं केदारनाथ त्रासदी से भटककर तो नहीं आई ये महिला
उत्तराखंड। पिथौरागढ़ जिले के देवलथल पहुंची टूटी-फूटी मराठी बोल रही एक महिला को देखकर लोगों ने संभावना जताई है कि वह भी कहीं केदारनाथ से भटकी श्रद्धालु तो नहीं है। इस बात का इससे भी बल मिलता है क्योंकि देवलथल से सड़क थल, चैकोड़ी होते हुए बागेश्वर मिलती है और बागेश्वर से ग्वालदम। ग्वालदम चमोली जिले से सटा है और चमोली जिले में ही केदारनाथ धाम है।
चूंकि ग्वालदम से पिथौरागढ़ के लिए नियमित केमू की बसें चलती हैं।
कहीं केदारनाथ त्रासदी से भटककर तो नहीं आई ये महिला
उत्तराखंड। पिथौरागढ़ जिले के देवलथल पहुंची टूटी-फूटी मराठी बोल रही एक महिला को देखकर लोगों ने संभावना जताई है कि वह भी कहीं केदारनाथ से भटकी श्रद्धालु तो नहीं है। इस बात का इससे भी बल मिलता है क्योंकि देवलथल से सड़क थल, चैकोड़ी होते हुए बागेश्वर मिलती है और बागेश्वर से ग्वालदम। ग्वालदम चमोली जिले से सटा है और चमोली जिले में ही केदारनाथ धाम है।
चूंकि ग्वालदम से पिथौरागढ़ के लिए नियमित केमू की बसें चलती हैं।
रविवार, 15 फ़रवरी 2015
बाघ बचाने को भारत-नेपाल आए साथ
उत्तराखंड। हल्द्वानी, बाघ को बचाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से भारत-नेपाल के वनाधिकारियों की संयुक्त बैठक हल्द्वानी में हुई। इसमें बेहतर समन्वय के लिए निश्चित अंतराल पर दोनों तरफ के अफसरों की मीटिंग करने समेत कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी है। मीटिंग में शामिल तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ डा. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि उत्तराखंड और नेपाल के जंगल आपस में जुड़े हैं, इसमें वन्यजीवों का मूवमेंट होता है। ऐसे में दोनों तरफ एक जैसी चुनौतियां और समस्याएं हैं। मीटिंग में मुख्य रूप से वन्यजीव और जैव विविधता संरक्षण पर बातचीत हुई है।
विदेशी बोर्ड के गुलाम हुए स्वदेशी स्कूल
उत्तराखंड। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) भले ही देशभर के हजारों स्कूलों में लाखों बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हों। लेकिन उन स्कूलों को अब ये बोर्ड नहीं भा रहे हैं, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में देश ही नहीं दुनिया में भी नजीर माना जाता है। द दून स्कूल हो या श्रीराम स्कूल या फिर वसंत वैली।
रविवार, 25 जनवरी 2015
बुधवार, 21 जनवरी 2015
डीएवी ने चैथी बार जीती हॉकी चैंपियनशिप
देहरादून, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महविद्यालयी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का खिताब डीएवी ने जीत लयिा। खिताबी मुकाबले में डीएवी ने कोटद्वार को हराया। महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को फाइनल मुकाबले में डीएवी का सामना राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से हुआ। डीएवी ने 4-0 के अंतर से जीत हासिल की।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के खाते में 32 पदक
संवाद केन्द्र उत्तराखंड। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना दबदबा बनाया है। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में साल 2014-15 खेल सत्र में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के नाम अभी तक 32 पदक आ चुके हैं।
इसमें 7 स्वर्ण पदक शामिल हैं। उत्तराखंड की पदक तालिका का आंकड़ा बढ़ाने में व्यक्ति वर्ग की प्रतियोगिताओं का अहम योगदान रहा है। एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक टीम खेलों से जबकि शेष 30 पदक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में हासिल हुए हैं। शिक्षा विभाग का कहना है अब एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होनी है, जिसमें भी राज्य को पदक मिलने की उम्मीद है।
इसमें 7 स्वर्ण पदक शामिल हैं। उत्तराखंड की पदक तालिका का आंकड़ा बढ़ाने में व्यक्ति वर्ग की प्रतियोगिताओं का अहम योगदान रहा है। एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक टीम खेलों से जबकि शेष 30 पदक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में हासिल हुए हैं। शिक्षा विभाग का कहना है अब एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होनी है, जिसमें भी राज्य को पदक मिलने की उम्मीद है।
मंगलवार, 20 जनवरी 2015
गंगा की पवित्रता और राजनीतिक महत्वाकांक्षा
उत्तराखंड। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था की केंद्र मां गंगा की पवित्रता, संरक्षण, इस पर प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर राजनीति चरम पर है। इस बीच, खबर है कि गंगा को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित करने के प्रस्ताव पर जांच का काम कठिन पैरामीटर्स को देखते हुए राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है। यह प्रस्ताव एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने तैयार किया था। अब इस संबंध में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के साथ बैठक जल्द ही होगी। तकरीबन डेढ़ साल पहले पतित पावनी को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हो सकने वाली धरोहरों की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किए जाने की तैयारी शुरू हुई थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)












